jayaswal
jayaswal

IND vs AUS: पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत पकड़ बना ली। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए और कुल बढ़त 218 रनों की हो गई। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 172 रनों की नाबाद साझेदारी की।

जायसवाल का शांत लेकिन दमदार प्रदर्शन

पहली पारी में खाता खोलने में नाकाम रहने वाले यशस्वी जायसवाल पर दूसरी पारी में रन बनाने का दबाव था। उन्होंने इस चुनौती को बखूबी संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक 193 गेंदों पर 90 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की झुंझलाहट साफ झलक रही थी।

स्टार्क से हुई तीखी नोकझोंक

दूसरे दिन का सबसे दिलचस्प पल तब आया जब मिचेल स्टार्क और जायसवाल के बीच कहासुनी हुई। 47वें ओवर में जायसवाल ने स्टार्क की पहली गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर शानदार छक्का जड़ा। स्टार्क ने अगली गेंद बाउंसर फेंकी, जिसे जायसवाल ने आसानी से छोड़ दिया। ओवर की चौथी गेंद को सीधे स्टार्क की ओर खेलते हुए जायसवाल ने उनकी ओर घूरकर देखा। स्टार्क ने पलटकर देखा, लेकिन जायसवाल ने ठंडे अंदाज में जवाब दिया, “It’s too slow” इस पर स्टार्क मुस्कुराए और गेंदबाजी जारी रखी।

पहले सेशन में स्टार्क और राणा की नोकझोंक

पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मिचेल स्टार्क ने 26 रन बनाए और टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया। इसी दौरान उन्होंने भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा से भी हल्की नोकझोंक की। दोनों खिलाड़ी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं, और यह बातचीत मजाकिया अंदाज में हुई। स्टार्क ने राणा से कहा, मैं तुमसे ज्यादा तेज गेंद फेंकता हूं।

दूसरे दिन भारत का प्रदर्शन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहा। जायसवाल और राहुल की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। अब तीसरे दिन का खेल भारत के लिए और भी बड़ा बढ़त बनाने का मौका है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *